Who is Ashutosh Mahida: कहते हैं मुश्किलों से जिसने पार पा लिया, उसे सफलता मिलनी तय है. और कुछ ऐसी ही कहानी है 19 साल के क्रिकेटर आशुतोष माहिदा की, जो फिलहाल अंडर 19 ट्राई सीरीज में खेल रहे हैं. इस सीरीज में आशुतोष माहिदा अंडर 19 इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, आशुतोष यहां तक नहीं पहुंचते अगर वो मुश्किलों के आगे घुटने टेक देते. कोरोना ने उनसे उनकी रोजी-रोटी छीन ली थी. परिवार के हालात ऐसे हो गए थे कि पेट पालने के लिए सब्जी बेचने पर मजबूर होना पड़ा था. लेकिन, उन विपरीत हालातों में भी उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना नहीं छोड़ा.
मुसीबतों का टूटा पहाड़ तो बेची सब्जी
आशुतोष माहिदा के पिता चिराग माहिदा कोरियोग्राफर थे. परिवार में सब ठीक चल रहा था. लेकिन, फिर कोरोना ने उनसे उनके पिता की नौकरी छीन ली. और, मजबूरन उन्हें परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेचना पड़ा. मुश्किल वक्त में पिता के इस काम में आशुतोष माहिदा ने भी उनकी मदद की. हालांकि, आशुतोष के पिता ने ये कभी नहीं चाहा कि उनका बेटा क्रिकेट छोड़ दे. पिता ने अपने मुश्किल वक्त में भी बेटे को क्रिकेट खेलते रहने के लिए प्रेरित किया.
बुरा वक्त टलते ही हालात बदले
आशुतोष माहिदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ये तमाम बातें बताई. उन्होंने कहा कि वो काफी मुश्किल भरे वक्त थे. लेकिन उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं छोड़ा . माहिदा ने कहा कि बदलते वक्त के साथ हमारे हालात फिर से बदले. मेरे पिता ने फिर से कोरियोग्राफी शुरू कर दी.
पहली बार खेल रहे इंटरनेशनल टूर्नामेंट
आशुतोष माहिदा ने 2024 में विजय मर्जेन्ट ट्रॉफी और अंडर 19 कूच विहार ट्रॉफी में शिरकत किया और वहां खेले 5 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए. आशुतोष के मुताबिक अंडर 19 ट्राई सीरीज उनका पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में अंडर 19 इंडिया ए और अंडर 19 इंडिया बी टीम के अलावा तीसरी टीम अफगानिस्तान की है.ट
पहले ही मैच में छा गए
आशुतोष माहिदा ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 17 नवंबर को खेले अंडर 19 ट्राई सीरीज के पहले मैच में इंडिया ए ने इंडिया बी को 37 रन से हराया जिसमें तेज गेंदबाज आशुतोष माहिदा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.