सचिन तेंदुलकर पर बरसी है सत्य साई बाबा की कृपा, बताया 2011 वर्ल्ड कप में क्या हुआ था?

Sachin Tendulkar on Sri Sathya Sai Baba: सचिन तेंदुलकर ने श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया और उनके साथ के अपने अनुभव को शेयर किया. भारत के पूर्व बल्लेबाज ने बताया कि उनकी जिंदगी में श्री सत्य साई बाबा का काफी प्रभाव रहा है. आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी में आयोजित शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने सत्य साई बाबा से जुड़े 2011 वर्ल्ड कप का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि उस वाक्ये ने टूर्नामेंट के दौरान कैसे उन्हें कॉन्फिडेंस से भर दिया था.

सचिन ने सुनाया 2011 वर्ल्ड कप का किस्सा

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि वो जानते थे कि वो उनका आखिरी वर्ल्ड कप है. मतलब क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी को जीतने का आखिरी मौका भी. सचिन ने कहा कि वो टीम के साथ बेंगलुरु में लगे कैंप में थे. वहीं उन्हें एक फोन कॉल आता है. उन्हें बताया जाता है कि बाबा ने उनके लिए अपनी किताब भेजी है. सचिन ने कहा कि वो सुनकर उनका चेहरा खिल उठा था. उस पर खुशी के भाव आ गए थे.

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि वो अब समझ गए थे कि वो वर्ल्ड कप उनके लिए स्पेशल होने वाला है. बाबा की दी किताब से उन्हें एक अंदरूनी शक्ति मिली. उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया. सचिन के मुताबिक वो किताब पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक सच्चे साथी की तरह उनके साथ रही.