संन्यास के बाद अब इस भारतीय टीम के लिए खेलेंगे अश्विन, अचानक ले लिया बड़ा फैसला

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह दिया।

तब अश्विन ने कहा था कि वह दुनिया भर की क्रिकेट लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। अब वह हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। यह टूर्नामेंट सात से नौ नवंबर तक चलेगा।

रविचंद्रन अश्विन ने कही ये बात

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रेस रिलीज में बताया है कि आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन का शामिल होना इस तेजतर्रार और एक्शन से भरपूर वैश्विक टूर्नामेंट में टीम इंडिया के अभियान में अपार गहराई, अनुभव और स्टार पावर जोड़ता है।

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि इस फॉर्मेट के लिए एक अलग रणनीति की आवश्यकता होती है और यह बेहद रोमांचक साबित होगा जिसमें मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी उत्साहित हूं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

टी20 क्रिकेट में ले चुके 300 से ज्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के महानतम स्पिनर्स में होती है और उनकी कैरम बॉल का कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे में उनके नाम पर 156 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 72 विकेट दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में वह काफी किफायती भी साबित होते हैं और बल्लेबाज जल्दी से उनकी गेंदों को समझ भी नहीं पाता है। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में 317 विकेट हासिल किए हैं।

Leave a Comment