Sanju Samson IND vs NZ 5th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारत ने शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया था, लेकिन चौथे टी20 में कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी की और भारत को 50 रनों से मात दी. अब सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए यादगार बनने वाला है.
संजू सैमसन के लिए खास मैच
संजू सैमसन के लिए यह सीरीज अब तक निराशाजनक रही है. उन्होंने अब तक के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और फॉर्म में वापसी की सख्त जरूरत है. यह आखिरी मैच उनके लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है, क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे. तिरुवनंतपुरम का यह स्टेडियम उनके लिए घर जैसा है, जहां वह बचपन से खेलते आए हैं और अब भारत की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे.
इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की क्षमता के आसपास करीब 55,000 फैंस मैच देखने पहुंचेंगे, क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं. फैंस की यह भारी भीड़ संजू सैमसन को सपोर्ट करने के लिए मानी जा रही है. केरल के क्रिकेट फैंस अपने लोकल हीरो को घरेलू मैदान पर खेलते देखने के लिए बेताब हैं, और स्टेडियम में जोरदार माहौल होने की उम्मीद है.
संजू सैमसन के पास आखिरी मौका
संजू सैमसन इस सीरीज में अभी तक 4 पारियों में 40 रन ही बना सके हैं. उन्होंने पहले मैच में 10 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 6 रन ही निकले. तीसरे मैच में तो वह खाता भी नहीं खोल सके और पारी की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चौथे मुकाबले में उन्होंने 24 रन बनाकर वापसी की कोशिश की. अब सीरीज का 5वां मुकाबला उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मौका होगा, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को कोई सीरीज नहीं खेलनी है.