Shreyas Iyer Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेहद कूल अंदाज में नजर आते हैं लेकिन इस खिलाड़ी को इस बार गुस्सा आ गया. श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये खिलाड़ी अपने बॉडीगार्ड पर ही भड़क रहा है. दरअसल श्रेयस अय्यर एक पार्टी से बाहर आ रहे थे और उनके साथ बॉडीगार्ड भी थे. उसमें से एक बॉडीगार्ड अचानक अय्यर के साथ ही सेल्फी लेने लग गया. इतनी भीड़ के बीच बॉडीगार्ड की ये हरकत देख श्रेयस अय्यर बौखला गए.
बॉडीगार्ड को गुस्से में क्या बोल गए अय्यर
श्रेयस अय्यर ने जब बॉडीगार्ड को सेल्फी लेते हुए देखा तो उन्होंने कहा कि आपको काम लोगों को हटाना है और आप ये कर रहे हो. इसके बाद एक और शख्स ने अय्यर को पकड़ लिया. अय्यर काफी नाराज दिखे और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Not the first time a ‘bouncer’ is making Shreyas Iyer uncomfortable. pic.twitter.com/fSynyijOBj
— mutual.stark (@mutualstark) November 23, 2025
श्रेयस अय्यर रहेंगे बाहर
बता दें श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भी रहना पड़ा. हालांकि अब वो ठीक हो गए हैं लेकिन अभी मैच फिट होने में अभी उन्हें टाइम लगेगा. ऐसे में श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेलेंगे. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हो सकती है.
श्रेयस अय्यर की वापसी कब?
श्रेयस अय्यर की वापसी अभी काफी दूर है. ये खिलाड़ी अगले 3-4 महीने तक मैदान पर शायद ही उतर पाएगा. दो महीने बाद अय्यर का स्कैन है और उस रिपोर्ट के बाद इनका एनसीए में रिकवरी फेज़ शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर आईपीएल के शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए ये खबर कतई अच्छी नहीं है.