भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में उनकी स्पिलिन में चोट आ गई थी. ये घटना कैच पकड़ते समय घटी थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इंटरनल ब्लीडिंग के चलते उनका ऑपरेशन भी करना पड़ा था. अब वह अपनी चोट से उभर रहे हैं. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
श्रेयस अय्यर की वापसी पर बड़ा अपडेट
टीम इंडिया को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज में श्रेयस अय्यर की वापसी ना के बराबर मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर अभी भी कम से कम तीन महीने और मैदान से बाहर रहेंगे. हालांकि, श्रेयस अय्यर की सेहत में सुधार हो रहा है. अय्यर ने हाल ही में अपने घर के पास अल्ट्रासोनोग्राफी स्कैन करवाया था. जिसके मुताबिक, उनकी हीलिंग सही दिशा में है. लेकिन उन्हें अभी कोई भी ट्रेनिंग या एक्सरसाइज से दूर रहना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो महीने पूरे होने पर श्रेयस अय्यर को एक और USG स्कैन करवाना होगा, जिसके बाद उनकी वापसी पर फैसला लिया जाएगा. स्कैन के बाद सब कुछ सही रहता है तो श्रेयस बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी रिहैब शुरू कर पाएंगे. यानी अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली सीरीज से भी चूक सकते हैं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अय्यर की आईपीएल 2026 से पहले वापसी की संभावना नहीं है.
कैसे लगी थी चोट?
दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लपकने के दौरान श्रेयस जमीन पर गिर गए थे. इस दौरान वह जोर से जमीन से टकराए थे और खड़े भी नहीं हो सके थे. दर्द से कराहते देख बीसीसीआई की मेडिकल टीम तुरंत उन्हें मैदान से बाहर ले गई थी और चोट की पहचान कर ली गई थी. फिर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर श्रेयस का इलाज किया. वह हाल ही में भारत लौटे हैं. चोट के चलते उन्हें टीम के लिए वापस भारत के लिए उड़ान नहीं भरी थी.