श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, होंगे 4 बड़े बदलाव, रिंकू को मौका

India's probable Playing XI against Sri Lanka

India’s probable Playing XI against Sri Lanka: आज एशिया कप (Asia Cup) का आखिरी सुपर- 4 मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारत और श्रीलंका (IND vs SL) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। हालांकि यह मैच  केवल औपचारिक मैच है। इसका कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है, क्योंकि पहले भारत और पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।

दोनो टीमो के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होना है। लेकिन उससे पहले आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा जिसमें 4 बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि रिंकू सिंह को इस मैच की प्लेइंग इलेवन (Playing XI ) में जगह मिल सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में हो सकते हैं 4 अहम बदलाव

IND vs SL

आज भारत अपना आखिरी सुपर का मुकाबला खेलने वाली है। भारत को श्रीलंका के साथ भिड़ना है। हालांकि इस मैच का टूर्नामेंट के परिणाम पर कोई खासा असर नहीं पड़ेगा। दोनो टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच  महज औपचारिक मैच है। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस मैच की प्लेइंग इलेवन में (Playing XI) कई बदलाव करते दिख सकते हैं।

दरअसल ऐसा संभावना जताई जा रही है कि इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने  सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, ऑलराउंडर शिवम दुबे, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को अगले मैच में आराम दे सकते हैं और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है। भारत को फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेलना है जिसमें भारत बिना किसी रूकावट के जीत दर्ज करना चाहेगी। इस कारण इन खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय बोर्ड ने नई 14 सदस्यीय दल का किया ऐलान, RCB-CSK से चुना कप्तान-उपकप्तान

अभिषेक के साथ संजू सैमसन कर सकते हैं पारी की शुरुआत

शुमभन गिल की टीम में वापसी के बाद इस टूर्नामेंट संजू सैमसन को अपनी काबिलीयत प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि जिस मैच में भी मौका मिला उन्होंने प्रदर्शन किया साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें मौका दिया है। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। इस मैच में संजू अभिषेक के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। गिल की टीम में वापसी से पहले संजू ही टी20 में पारी की शुरुआत करते थे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

Disclaimer: श्रीलंका के खिलाफ यह भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन है। अभी तक दोनो देशो के बीच होने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है। 

एशिया कप का फाइनल मैच किन 2 टीमों के बीच होने वाला है?
एशिया कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है।

एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?
एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भयंकर पनिशमेंट देने का किया फैसला

The post श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, होंगे 4 बड़े बदलाव, रिंकू को मौका appeared first on khelja.