शुभमन गिल छोड़िए, हसरत गिल से मिलिए, ऑस्ट्रेलिया के WBBL में किया डेब्यू, ऐसा रहा प्रदर्शन

क्रिकेट में गिल मतलब शुभमन गिल. ऑस्ट्रेलिया से व्हाइट बॉल सीरीज खेलकर लौटे ये गिल साहेब तो अब साउथ अफ्रीका को टेस्ट में हराने की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. लेकिन, उनके भारत लौटने के बाद उधर ऑस्ट्रेलिया में ही एक और गिल ने वहां खेली जा रही महिला बिग बैश लीग में डेब्यू कर लिया है. उनका नाम है हसरत गिल. जैसे शुभमन गिल भारत में पंजाब से आते हैं, वैसे ही हसरत गिल का भी गांव-घर भारत के पंजाब में ही है.

पंजाब में जन्मी हसरत गिल ऐसे पहुंची ऑस्ट्रेलिया

हसरत गिल का जन्म पंजाब के अमृतसर में साल 2005 में हुआ था. जन्म के 3 साल बाद यानी साल 2008 में ही उनके पिता गुरप्रीत सिंह गिल परिवार को लेकर ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहीं बस गए. पिता के इस फैसले के बाद हसरत गिल के लिए भारत से जुड़ी कुछ चीज रही तो वो बस यादें रह गईं. क्योंकि क्रिकेट के मामले में तो वो अब ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बन चुकी हैं.

WBBL में हसरत गिल ने किया डेब्यू

हसरत गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अंडर एज क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्हें पिछले साल अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की महिला टीम में भी चुना गया. और, इस सीजन में उन्होंने अब WBBL में डेब्यू भी कर लिया है. हसरत गिल ने सिडनी थंडर के लिए बिग बैश में डेब्यू किया. बिगबैश में हसरत गिल के डेब्यू के वक्त उनके माता-पिता भी वहीं मौजूद थे.

पहले दो मुकाबलों में ऐसा रहा प्रदर्शन

हसरत गिल ने बिग बैश में अपना पहला मैच होबार्ट हरिकन्स के खिलाफ 9 नवंबर को खेला था. जबकि दूसरा मैच मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ उन्होंने 11 नवंबर को खेला. मगर इन दोनों ही मुकाबलों में ना तो हसरत गिल का प्रदर्शन उतना उम्दा रहा और ना ही उनकी टीम सिडनी थंडर का.

हसरत गिल ने अपने पहले मैच में बल्ले से 3 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 4 ओवर में 36 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. इस मुकाबले में होबार्ट हरिकन्स ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया. दूसरे मुकाबले में भी हसरत गिल 3 रन से ज्यादा नहीं बना सकीं. जबकि गेंदबाजी तो और बुरी रही. उन्होंने 2 ओवर में 22 रन लुटाए. सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ ये मुकाबला 4 विकेट से जीता.