शुभमन गिल की बीच मैदान में जोरदार टक्कर, जायसवाल ही बन गए डॉक्टर, टल गया बड़ा हादसा

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच नई दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से शुरू हो गया और पहले ही दिन टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपना जलवा दिखाया. अपने छोटे से करियर में पहले ही कई बड़ी और यादगार पारियां खेल चुके जायसवाल ने एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाया और शानदार शतक जमा दिया. मगर सिर्फ बैटिंग ही नहीं, जायसवाल तो इस मैच के दौरान डॉक्टर की भूमिका भी निभाने लगे, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक हादसे का शिकार हो गए. मैच के दौरान भारतीय कप्तान की इतनी जोरदार टक्कर हुई, जिसने हर किसी को डरा दिया. मगर राहत की बात रही कि ये घटना बड़े हादसे में नहीं बदली.

अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. दिन के तीनों सेशन में जायसवाल की बैटिंग का जलवा छाया रहा. इस दौरान उन्होंने साई सुदर्शन के साथ लगभग 200 रन की साझेदारी भी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दिन का खेल खत्म होने से पहले जायसवाल के साथ क्रीज पर कप्तान गिल जुड़ गए थे और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया. मगर इस दौरान एक रन लेने की कोशिश में शुभमन गिल की विंडीज विकेटकीपर से जोर की टक्कर हो गई.

ये सब हुआ दिन के आखिरी घंटे में, जब 85वें ओवर में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप बॉलिंग कर रहे थे. उनके ओवर की 5वीं गेंद को जायसवाल ने लेग साइड में खेला और दोनों भारतीय बल्लेबाज एक रन के लिए दौड़ पड़े. मगर जैसे ही गिल दूसरे छोर पर पहुंचे, उनकी और विंडीज कीपर टैविन इमलाच की जोर से टक्कर हो गई. हेल्मेट पहने गिल का सिर सीधे इमलाच की छाती में भिड़ गया और इस दौरान गेंद भी भारतीय कप्तान के कंधे से टकरा गई. ये नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. तुरंत ही दोनों टीम का मेडिकल स्टाफ मैदान पर पहुंच गया.

जहां इमलाच मैदान पर लेटे हुए थे और अपनी छाती को सहला रहे थे, वहीं शुभमन गिल ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और सिर पकड़कर बैठ गए. इसके चलते कुछ देर खेल रुका रहा. फिर जैस ही फिजियो ने गिल की जांच की, तभी जायसवाल भी डॉक्टर की भूमिका में उतर आए. असल में गिल के सिर पर टक्कर लगी थी, ऐसे में उनका कनकशन चेक होना था. बस मजे-मजे में जायसवाल यही काम करने लगे. उन्होंने गिल की आंखों के सामने अपना हाथ उठाया औ पूछने लगे कि कितनी उंगलियां हैं. ये देखकर गिल भी हंसने लगे. हालांकि, राहत की बात रही कि ये घटना किसी के लिए भी खतरनाक साबित नहीं हुई और टक्कर खाने वाले दोनों खिलाड़ी फिट होकर फिर खेलने लगे.