‘वो हमें परेशान कर रहे थे, मुझे पसंद नहीं आया फिर..’, शाहीन-रऊफ के साथ हुए विवाद पर बोले अभिषेक

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला भी विवादों से घिरा रहा। मैच के दौरान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ से बहस हुई। दरअसल, भारतीय सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत कर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया था, जिसे पाकिस्तान के खिलाड़ी कतई बरदाश्त नहीं कर सके और मैदान पर ही उलझ गए।
अब इस पूरे मामले पर बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक का बयान आया है।

अभिषेक-गिल की शानदार साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। भारत ने पावरप्ले के दौरान बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए थे। पावरप्ले के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में बहस हुई जिससे मैदान पर माहौल गर्म हो गया। दरअसल, शाहीन अफरीदी भारत की पारी का चौथा ओवर डालने आए और गिल ने दो चौके लगाए। इसके बाद शाहीन और गिल के बीच कुछ बहस हुई जिसके बाद गिल ने शाहीन को जाने का इशारा किया।

 

अंपायर ने किया बीच बचाव
इसके बाद अगला ओवर डालने हारिस रऊफ आए। गिल ने फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद अभिषेक और रऊफ के बीच तीखी बहस होने लगी। मामला बढ़ता देख अंपायर गाजी सोहेल ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया।

‘वो हम पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे’
इस विवाद पर अभिषेक शर्मा ने मुकाबले के बाद बात की। उन्होंने कहा कि आज का मैच बेहद खास रहा। बल्लेबाज ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी बिना किसी वजह के उन पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे, वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। यही कारण था कि उन्होंने आगे बढ़कर जवाब दिया और टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया।

गिल के साथ शतकीय साझेदारी पर भी बोले
पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक ने उपकप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। मौजूदा टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए पहली 100+ साझेदारी है। उन्होंने इस साझेदारी पर कहा, ‘हम स्कूल के दिनों से साथ खेल रहे हैं और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं। आज हमने ठाना था कि टीम को संभालना है और वही हुआ। जिस तरह गिल जवाब दे रहे थे, उसे देखकर मुझे भी मजा आया।’ उन्होंने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी इस तरह आत्मविश्वास से खेलता है, तो उसके पीछे टीम का भरोसा और समर्थन होता है। मैं अपनी मेहनत और प्रैक्टिस पर पूरा ध्यान दे रहा हूं। जब भी मेरा दिन होता है, मैं पूरी तरह से टीम के लिए जीत दिलाने का इरादा रखता हूं।’


भारत का विजय अभियान जारी
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखा है और आठ दिन के अंदर दूसरी बार चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने ग्रुप चरण के बाद सुपर चार में भी पाकिस्तान को धूल चटाई और इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

Leave a Comment