Womens Big bash League: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में हिस्सा ले रही हैं।
जेमिमा ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न सिर्फ सेमीफाइनल जीता, बल्कि फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था।
जेमिमा रोड्रिग्स का बयान हुआ वायरल
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश के दौरान एक ब्रॉडकास्टर से बातचीत में जेमिमा ने अपने पुराने प्रदर्शन को याद करते हुए एक मजेदार बात कही। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “मैंने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ा था, तो मुझे लगा था कि शायद अब ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर क्रॉस नहीं करने देंगे।” यह बात उन्होंने मजाकिया अंदाज में कही, जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जेमिमा की इस बात पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी मुस्कुराने लगे। उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट को लेकर बढ़ती रुचि और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान देखकर उन्हें बेहद खुशी होती है।
सेमीफाइनल में खेली थी यादगार पारी
ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए थे और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 13 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। ऐसे वक्त में जेमिमा ने शानदार संयम दिखाते हुए टीम को संभाला और 48.3 ओवर में भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी।
बिग बैश लीग में जेमिमा का प्रदर्शन
जेमिमा रोड्रिग्स ने अब तक तीन वुमेंस बिग बैश लीग सीजन में हिस्सा लिया है। वह तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 31 मैचों में 650 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 25 रन प्रति मैच का रहा है। उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं, महिला प्रीमियर लीग (WPL) में जेमिमा ने 27 मैचों में 507 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 28.16 का रहा है।
जेमिमा ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अब ट को लेकर माहौल पहले से काफी बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि “महिला क्रिकेट का ग्रोथ देखकर अच्छा लगता है। अब लोग हमारे खेल को फॉलो करते हैं, हमें पहचानते हैं, यही बदलाव असली जीत है।”