एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान चुना गया है. लेकिन इस टीम में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने सरफराज को टीम में ना चुनने की वजह भी बताई है, लेकिन टीम के ऐलान के बाद ये इस खिलाड़ी ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद नया बवाल खड़ा हो गया है.
अजीत अगरकर के बयान पर सरफराज का पोस्ट
टीम के ऐलान के दौरान बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सरफराज को ना चुनने पर सवाल किया गया है. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि सरफराज चोटिल हैं, जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं लिया गया है. सरफराज खान ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में एक से बढ़कर एक पारी खेली थीं. ऐसे में उनका सेलेक्शन पक्का माना जा रहा था. हालांकि, बीसीसीआई के इस अपडेट के बाद फैंस को दिल टूट गया. इन सब के बीच सरफराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अजीत अगरकर को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
दरअसल, सरफराज खान ने टीम का ऐलान होने के कुछ देर बाद दी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें वह फिटनेस टेस्ट देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से एक वीडियो तो ब्रोंको टेस्ट का माना जा रहा है. इन वीडियो में वह काफी फिट नजर आ रहे हैं. जिसके बाद अजीत अगरकर का बयान चर्चाओं में आ गया है. कुछ फैंस का मानना है कि अजीत अगरकर ने सरफराज पर गलत अपडेट दिया है. बता दें, टीम इंडिया ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. तब भी सरफराज टीम का हिस्सा नहीं थे.
View this post on Instagram
सरफराज खान ने फिटनेस पर किया काम
सरफराज खान की फिटनेस हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है. लेकिन सरफराज को जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था तो उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लगभग 17 किलो वजन घटाया जिसके बाद वो काफी ज्यादा शेप में आ गए. इसके बाद उन्होंने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन इन सब के बावजूद वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं.