सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी की लोकप्रियता में लगातार उछाल ही आ रहा है. पहली बॉल पर छक्का हो या सबसे कम उम्र में शतक या फिर सबसे तेज शतक, बिहार के एक छोटे से गांव ताजपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. मैदान पर अपने बल्ले से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने और कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव का जलवा ऐसा है कि अब उन्होंने गूगल सर्च में भी पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. जी हां, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले लोगों में वैभव सूर्यवंशी टॉप-10 में रहे, जहां दूसरा कोई भारतीय मौजूद नहीं था.
हर साल की तरह गूगल ने इस बार भी दिसंबर में अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्रेंड्स और सर्च की लिस्ट जारी की. जहां पिछले कुछ सालों में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, एमएस धोनी या फिर शाहरुख खान जैसे मशहूर स्टार इस लिस्ट में जगह बनाते थे, वहीं इस बार युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने हर किसी को पीछे छोड़कर अपनी धाक जमा दी.
(खबर अपडेट हो रही है)