रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की ओर से खेल रहे 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक तूफानी पारी खेली. मेघालय के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में टी20 वाली पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने सिर्फ 67 गेंदें खेलते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. हालांकि, वह एक बड़े रिकॉर्ड से तोड़ने से सिर्फ 7 रन दूर रह गए, जिसका मलाल उन्हें हमेशा रहेगा.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
पटना के मैदान पर खेला गया ये मैच बारिश से प्रभावित रहा. 4 दिन में पहली पारी का खेल भी पूरा नहीं हो सका. लेकिन मैच के आखिरी दिन वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी से फैंस को जमकर एंटरटेन किया. उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन वह सेंचुरी से महज सात रन दूर रह गए. अगर वह इस मुकाबले में शतक पूरा कर लेते तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन जाते. लेकिन वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए.
खबर अपडेट हो रही है…