विराट कोहली-रोहित शर्मा टीम में नहीं, अभिषेक शर्मा खेलेंगे ये वनडे सीरीज, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. मगर इस सीरीज से ठीक एक दिन पहले भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच एक वनडे सीरीज भी शुरू हो रही है और इसके लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. जी हां, तिलक वर्मा को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए न चुने जाने की रिपोर्ट्स भी सही साबित हुई.

13 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका की ‘A’ टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसके सभी मुकाबले गुजरात के राजकोट में खेले जाएंगे. ये सीरीज इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का ही हिस्सा है. बुधवार 5 नवंबर को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने इस वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी और IPL से हिट हुए विपरज निगम जैसे जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

इंडिया ए स्क्वॉड

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विपरज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)