विराट कोहली ने जिसे गिफ्ट में दिया बल्ला, अब वो रुकने का नाम नहीं ले रहा, दो मैचों में ठोके इतने रन

दिल्ली के बल्लेबाज सनत सांगवान ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत ही जोरदार अंदाज में की है. सिर्फ दो राउंड के मुकाबलों में उन्होंने बल्ले से खूब रन लूटे हैं. घरेलू क्रिकेट के सनत का प्रदर्शन न केवल दिल्ली टीम के लिए बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए चर्चा का विषय बन गया है. इसकी वजह विराट कोहली भी हैं, क्योंकि पिछले सीजन के अंत में वह विराच की वजह से ही सुर्खियों में आए थे. वह मौजूदा सीजन के 2 मैचों में 347 रन बना चुके हैं और रनों की दौड़ में चौथे स्थान पर काबिज हैं.

जमकर चल रहा सनत सांगवान का बल्ला

सीजन का आगाज सनत ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच से किया, जहां उन्होंने कमाल कर दिया. पहली पारी में उन्होंने शानदार दोहरा शतक ठोका. 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 211 रनों पारी खेली. मैच की दूसरी पारी में भी वह रुके नहीं और 105 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों का योगदान दिया, जिसमें छह चौकों की चमक रही. इस प्रदर्शन ने सनत को तुरंत सुर्खियों में ला दिया.

दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ भी सनत ने कुछ ऐसा ही खेल दिखाया. पहली पारी में 170 गेंदों पर 79 रनों की उपयोगी पारी खेली, जो आठ चौकों से सजी थी. हालांकि, दूसरी पारी में वे महज एक रन पर आउट हो गए, लेकिन कुल मिलाकर उनका योगदान काफी शानदार रहा. इन दो मैचों में सनत की बल्लेबाजी ने साबित कर दिया कि वह लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं. उनका यह फॉर्म दिल्ली को ट्रॉफी की दौड़ में मजबूती दे सकता है.

विराट कोहली ने दिया था खास गिफ्ट

बता दें, सनत सांगवान को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दिल्ली के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने यादगार तोहफा दिया था. लंबे अरसे बाद रणजी में लौटे कोहली ने मैच क बाद सनत को न सिर्फ अपना सिग्नेचर बल्ला गिफ्ट किया था, बल्कि पूरी किट बैग भी सौंप दी थी. सनत की जर्सी पर कोहली के साइन भी किए थे, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बने. सनत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि किंग कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए सम्मान की बात है. यह पल सनत के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, और अब उनका मौजूदा फॉर्म उसी प्रेरणा का नतीजा लगता है.