टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अपने करियर के ग्राफ को लगातार ऊपर बढ़ा रहे हैं. मगर सिर्फ करियर ही नहीं, बल्कि मैदान से बाहर बिजनेस के मामले में भी वो ऊंची उड़ान भर रहे हैं और इसी कड़ी में वो एक टीम के मालिक बन गए हैं.
(Photo: PTI)
भारतीय क्रिकेट के कुछ अन्य खिलाड़ियों की तरह राहुल ने भी एक स्पोर्ट्स लीग में अपनी टीम खरीदी है. भारत में खेली जाने वाली प्राइम वॉलीबॉल लीग की नई टीम गोवा गार्डियन्स में राहुल को-ओनर बन गए हैं.
(Photo: KL Rahul/Instagram)
राहुल ने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वॉलीबॉल हमेशा से उनके पसंदीदा खेलों में रहा है और वो इसे भारत में और लोकप्रिय बनाने में अपनी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने इसे अपने लिए एक खास पल बताया और साथ ही PVL को भारतीय वॉलीबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ भी माना.
(Photo: KL Rahul/Instagram)
PVL का चौथा सीजन 2 से 26 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीजन के साथ ही गोवा गार्डियंस लीग में अपना डेब्यू करेगी. गोवा गार्डियंस के प्रिंसिपल ओनर राजू चेकुरी हैं, जिन्होंने राहुल के इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने को बेहद खास पल बताया.
(Photo: PVL)
राहुल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी ISL में एफसी गोवा क्लब के को-ओनर बन चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी ISL की दो अलग-अलग टीम में हिस्सेदारी खरीदी थी.
(Photo: PTI)