दुनिया के स्टार क्रिकेटर्स में से एक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट देर रात अचानक डीएक्टिवेट हो गया. इंस्टाग्राम पर विराट का नाम सर्च करने पर उनकी प्रोफाइल नहीं दिख रही है, जिससे कोहली फैंस हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं कोहली ने यह कदम खुद उठाया है या कोई टेक्निकल समस्या है, इसको लेकर अब तक उनकी टीम या मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
वहीं इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट होने से सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों चाहने वाले लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर का अकाउंट क्यों नजर नहीं आ रहा.
इंस्टा पर 274 मिलियन फॉलोअर्स
बता दें कि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ऐसे में उनका अकाउंट अचानक गायब हो जाना क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. विराट कोहली के फैंस एक्स और इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं
इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.