वनडे में सिर्फ 31 पर ऑल आउट हुई टीम, इस गेंदबाज ने झटके 11 रन देकर 8 विकेट, देखें Video

Anisa Mohammed: वेस्टइंडीज के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में एक ऐसा मुकाबला हुआ जो बेहद ही हैरान करने वाला है. CG United Women’s Super 50 Cup के चौथे मैच में गयाना को त्रिनिडाड टोबैगो ने सिर्फ 11 ओवर में हरा दिया. गयाना की टीम महज 31 रनों पर ढेर हो गई. ये टीम 16.5 ओवर ही खेल सकी. गयाना पर त्रिनिडाड की ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद कहर बनकर टूटी. इस गेंदबाज ने 8.5 ओवर में 11 रन देकर 8 विकेट झटके. आइए आपको बताते हैं कि अनीसा मोहम्मद का कहर गयाना पर कैसे टूटा.

अनीसा मोहम्मद का कहर

अनीसा मोहम्मद स्पिनर हैं लेकिन गेंदबाजी का आगाज उन्होंने ही किया. दाएं हाथ की इस ऑफ स्पिनर ने तीसरे ओवर में गयाना को पहला झटका दिया. मैंडी माग्रू को आउट कर उन्होंने अपने विकेट का खाता खोला. इसके बाद अनीसा रुकी ही नहीं. अनीसा मोहम्मद ने रेलेना ग्रिमॉन्ड, शेनेता गजनबी, आश्मी मुनिसर, लातोया विलियम्स, प्लैफिना मिलिंगटन और ट्रेमाइन मार्क्स को भी आउट कर दिया. अनीसा ने 8 विकेट लेने के साथ-साथ 3 ओवर मेडन फेंके.

गयाना का बुरा हाल

गयाना की बैटिंग इतनी खराब रही कि इस टीम की पांच खिलाड़ी तो खाता नहीं खोल सकी. कप्तान शैमेने कैम्पबल 11 गेंदों में बिना रन बनाए रन आउट हो गईं. टीम की एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी. बेस्ट स्कोर 8 रन ग्रिमॉन्ड ने बनाया. जवाब में त्रिनिडाड ने लक्ष्य 11 ओवर में हासिल कर लिया. विकेटकीपर शुनीले सावाह 5 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन इसके बाद जोसफ और समारा रामनाथ ने 11-11 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. अनीसा मोहम्मद को उनकी हैरतअंगेज गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

कौन हैं अनीसा मोहम्मद?

अनीसा मोहम्मद वेस्टइंडीज की क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 141 वनडे और 117 टी20 मैच खेले हैं. अनीसा ने वनडे में 180 और टी20 में 125 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनका बेस्ट 14 रन देकर 7 विकेट है. वहीं टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ 10 रन देकर 5 विकेट है. अनीसा ने वनडे में 6 और टी20 में 3 बार फाइव विकेट हॉल झटके हैं.