भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है, जिसे लेकर फैंस में उत्साह दिखा है. मगर टीम इंडिया के इन चाहने वालों को जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है, वो घड़ी अब ज्यादा दूर नहीं है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन जहां मैदान पर एक्शन चल रहा होगा, वहीं उसी वक्त BCCI की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग भी चल रही होगी, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कर रही होगी और उम्मीदों के मुताबिक इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा की भी करीब 7 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी होगी.
(खबर अपडेट हो रही है)