भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया है. ये बदलाव ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले किया गया है. रोहित शर्मा अब बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित को साल 2021 में विराट कोहली की जगह कप्तान बनाया गया था. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने रोहित से कप्तानी छिनने पर तंज कसा है.
विराट कोहली ने रोहित पर कसा तंज?
भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की अफवाहें सोशल मीडिया पर अक्सर उछाली जाती रहती हैं. इस बार भी वायरल पोस्ट ने फिर से हंगामा मचा दिया है, जिसमें दावा किया गया कि रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छिनने के बाद विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनका मजाक उड़ाया है. दावे के मुताबिक विराट ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें ‘कर्मा’ शब्द के साथ लिखा, ‘लाइफ एक बूमरैंग है, जो आप देते हैं वही आपको मिलता है.’

वायरल पोस्ट.
हालांकि, ये दावा पूरी तरह से झूठा है. इसे एआई टूल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया था, ताकि गलतफहमी फैलाई जा सके. विराट की ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसी कोई स्टोरी कभी पोस्ट ही नहीं हुई. बता दें, रोहित शर्मा को दिसंबर साल 2021 में फुल टाइम वनडे कप्तान बनाया गया था. उन्हें विराट कोहली की जगह कप्तानी सौंपी गई थी. तब से वह बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं.
लंबे समय बाद आएंगे नजर
रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था. यानी ये दोनों खिलाड़ी लगभग 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20I से संन्यास ले चुके हैं, जिसके चलते वह पिछले कई महीनों से मैदान से बाहर थे. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलने वाली है.