Shubman Gill: रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे? ये एक ऐसा सवाल है जो इस वक्त हर भारतीय क्रिकेट टीम के फैन के दिमाग में घूम रहा होगा. रोहित शर्मा से हाल ही में वनडे टीम की कप्तानी छीनी गई है और विराट कोहली के लिए भी भविष्य के लिए आगे के संकेत अच्छे नहीं हैं लेकिन इस बीच नए कप्तान शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कह दिया है जो रोहित और विराट के फैंस के लिए राहत की खबर है. शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान से फैंस का दिल जीत लिया है.
रोहित-विराट पर क्या बोले शुभमन?
शुभमन गिल ने रोहित और विराट कोहली पर पूछे गए सवाल पर कहा कि टीम इंडिया को उनकी जरूरत है. गिल बोले, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली भाई ने भारत को कई मैच जिताए हैं. बहुत ही कम लोगों के पास ऐसी काबिलियत और अनुभव है. हमें उनकी वनडे टीम में जरूरत है.’ शुभमन गिल का बयान साफतौर पर इस ओर इशारा करता है कि रोहित और विराट दोनों वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की रणनीति का हिस्सा हैं.
रोहित की कप्तानी के मुरीद शुभमन
शुभमन गिल ने आगे कहा कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी से बहुत कुछ सीखे हैं और वो भी उनकी तरह खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और ड्रेसिंग रूम में शांति रखना चाहेंगे. साथ ही शुभमन ने कहा कि वो हर फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले छिनी रोहित की कप्तानी
बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई. वो इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया और गिल को उनकी जगह ये जिम्मेदारी दे दी गई. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित और विराट दोनों का वर्ल्ड कप 2027 खेलने की गारंटी नहीं दी जा सकती.