टीम इंडिया को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 4 विकेट से करारी हार मिली. रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 358 रन का स्कोर बनाया लेकिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 359 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. (Photo: PTI)
टीम इंडिया ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से ये स्कोर बनाया था. कोहली का ये 53वां शतक था, जबकि गायकवाड़ ने पहली बार वनडे क्रिकेट में सेंचुरी जमाई थी. फिर भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. (Photo: PTI)
भारत की हार की वजह बने साउथ अफ्रीकी ओपनर एडन मार्करम, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में चौथा शतक लगाया और 110 रन की पारी खेली. वहीं मैथ्यू ब्रीत्जकी और डेवाल्ड ब्रेविस ने भी जोरदार अर्धशतक लगाया, जिसके दम पर साउथ अफ्रीका को घर से बाहर सबसे बड़ा रन चेज किया. (Photo: PTI)
ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब भारत को अपने घर में 350 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा और ये संयोग ही है कि दोनों बार उसे हार 358 रन का स्कोर बनाने के बाद ही मिली. यानि 358 रन टीम इंडिया के लिए अपशकुन साबित हुआ है. (Photo: PTI)
इससे पहले 2019 में मोहाली वनडे में टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के शतक और ऐश्टन टर्नर की नाबाद 84 रन की विस्फोटक पारी के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. संयोग से दोनों ही टीम ने ये मैच 4-4 विकेट से जीते. इस तरह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भारत में संयु्क्त रूप से सबसे बड़ा रन चेज किया है. (Photo: Getty Images)



