राजकोट में खेले गए एक रोमांचक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें केएल राहुल ने 92 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि, उनके इस प्रयास को न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने फीका कर दिया. मिचेल ने मात्र 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.