आईपीएल 2026 सीजन को लेकर फिलहाल ट्रेड विंडो अभी खुली हुई है. जिसके तहत सभी टीमों के पास खिलाड़ियों की अदला बदली का मौका है. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके की टीम रवींद्र जडेजा को राजस्थान के संजू सैमसन से ट्रेड करने को तैयार है. यानी वह संजू सैमसन को अपनी टीम में चाहती है. (PHOTO CREDIT- PTI)
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन 18-18 करोड़ के खिलाड़ी हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों का सीधा स्वैप हो सकता है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स जडेजा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. जिसके चलते ये डील अटकी हुई है. इसी बीच रवींद्र जडेजा के फैंस की टेंशन बढ़ गई है. (PHOTO CREDIT- PTI)
दरअसल, रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से गायब हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर फैंस को उनका अकाउंट सर्च करने पर भी नहीं मिल रहा है. कुछ फैंस का मानना है कि जडेजा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट यानी बंद कर दिया है. वहीं, कुछ का मानना है कि इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. (PHOTO CREDIT- PTI)
हालांकि, रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक पर अभी भी एक्टिव हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर उनके अकाउंट फैंस को शो हो रहे हैं. हालांकि, इन प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने पिछले कुछ समय से कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किए हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक हैं. वह साल 2012 से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इस दौरान बीच में वह दो सीजन कोची की टीम के लिए खेले थे, जब सीएसके की टीम आईपीएल से बैन थी. रवींद्र जडेजा ने साल 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने फाइनल में आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर खिताब जीता था. (PHOTO CREDIT- PTI)



