Virat Kohli-Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने वनडे फॉर्मेट में अपना दम दिखा दिया है. विराट कोहली ने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगा दिए हैं. इन पारियों के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रवि शास्त्री ने एक पॉडकास्ट में उन लोगों को चेतावनी दी है जो विराट-रोहित को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं रवि शास्त्री ने क्या कहा?
रवि शास्त्री ने दी चेतावनी!
रवि शास्त्री ने पॉडकास्ट में कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा दादा हैं. दोनों सफेद बॉल के बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं. आप इस कद के खिलाड़ियों से पंगा नहीं ले सकते. कुछ लोग उनसे पंगा ले रहे हैं. अगर ये दोनों जाग गए और उन्होंने एक्शन ले लिया तो जो भी उनसे पंगा ले रहा है वो आजू-बाजू हो जाएंगे.‘ रवि शास्त्री से पूछा गया कि क्या विराट और रोहित वर्ल्ड कप 2027 खेल पाएंगे तो इसपर उन्होंने कहा कि अनुभव बाजार में नहीं बिकता है और इन दोनों के पास वो अनुभव है. रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित-विराट दोनों वर्ल्ड कप 2027 में खेलते दिख सकते हैं.
रोहित-विराट को कौन कर रहा है परेशान?
ऐसी कोई पुख्ता खबर तो नहीं है लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि रोहित-विराट और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. रोहित-विराट दोनों गौतम गंभीर से ठीक से बातचीत नहीं कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन में भी वो हेड कोच से दूर नजर आते हैं. हालांकि इन सब चीजों से बेफिक्र होकर ये दोनों खिलाड़ी रनों का अंबार भी लग रहे हैं. अब तो इन दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स हैं कि विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे में तीन मैच खेल सकते हैं. दूसरी ओर रोहित ने विजय हजारे के अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने की इच्छा जाहिर की है.