टीम इंडिया को अपने घर में एक और टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 408 रन के अंतर से मिली सबसे बड़ी और शर्मनाक शिकस्त के साथ ही सीरीज में भारतीय टीम का 0-2 से सूपड़ा साफ हो गया. टीम इंडिया के प्रदर्शन से फैंस गुस्से में हैं और खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस सीरीज में भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज एक अलग वजह से चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने सरेआम अपने गुस्से का इजहार किया है. उनका ये गुस्सा फूटा है एक एयरलाइन पर, जिससे उन्हें गुवाहाटी से अपने शहर हैदराबाद के लिए निकलना था.
बुधवार 26 नवंबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खत्म हुआ. ये इस मैच का आखिरी दिन भी था, इसलिए मैच खत्म होने के साथ ही सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने-अपने घरों के लिए या वनडे सीरीज के लिए रवाना हो गए. तेज गेंदबाज सिराज भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वो टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही अपने घर हैदराबाद लौटने लगे. मगर यहीं उनको एयरलाइन के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा.
फ्लाइट डिले पर आया सिराज को गुस्सा
असल में गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की जिस फ्लाइट में सिराज को जाना था, वो 4 घंटे लेट हो गई और इसके चलते सिराज बुरी तरह भड़क गए. भारतीय पेसर ने ‘एक्स’ अकाउंट पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए एयरलाइन को खरी-खोटी सुनाई. सिराज ने रात 11:33 बजे की अपनी पोस्ट में लिखा, “गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट IX 2884 को 7:25 पर निकलना था लेकिन एयरलाइन की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और बार-बार पूछने पर उन्होंने बिना किसी वजह के फ्लाइट डिले कर दी है.”
Air India flight no IX 2884 from Guwahati to Hyderabad was supposed to take off at 7.25 however there has been no communication from the airline and after repeatedly following up, they have just delayed the flight with no proper reasoning. This has been really frustrating and
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) November 26, 2025
सिराज ने आगे लिखा, “ये काफी परेशान करने वाला है. फ्लाइट 4 घंटे से डिले है और अभी भी कोई जानकारी नहीं है, जिसके चलते हम फंसे हुए हैं. सबसे खराब एयरलाइन एक्सपीरियंस. अगर वो (एयरलाइन) कोई स्पष्ट रुख नहीं ले सकते तो मैं सलाह दूंगा कि कभी भी इस फ्लाइट को न लें.”
एयरलाइन में मांगी माफी, दिया ये जवाब
भारतीय स्टार क्रिकेटर के हाथों खुलेआम हुई इस फजीहत के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने करीब 40 मिनट बाद उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि फ्लाइट को परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया है. एयरलाइन ने इस स्थिति के लिए माफी मांगते हुए लिखा कि वो सभी यात्रियों के लिए कुछ व्यवस्था करने में जुटी हैं और हर तरह का अपडेट और सपोर्ट दिलाती रहेंगी.
We sincerely apologise for the inconvenience caused, Mr Siraj. We regret to inform you that the flight has been cancelled due to unforeseen operational reasons. Our team at the airport is actively assisting all guests with the necessary arrangements. We understand how difficult
— Air India Express (@AirIndiaX) November 26, 2025