Yograj Singh Painful Statement: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का दर्द बाहर आया है. उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए मरने की बात तक की है. द विंटेज स्टूडियो के साथ बातचीत के दौरान योगराज सिंह का वो दर्द छलक उठा, जो उन्होंने बरसों से दबाकर अपने सीने में रख रखा था. बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी का वो हिस्सा भी छेड़ा, जो सबसे भयानक था. योगराज सिंह ने बताया कि खाने के लिए अजनबियों के भरोसे रहते-रहते वो तंग आ चुके हैं और अब मरने को तैयार हैं.
योगराज सिंह को जब लगा सबसे बड़ा धक्का
योगराज सिंह ने बताया कि जिंदगी के एक मोड़ पर जब युवराज और उसकी मां शबनम मुझे छोड़कर गई तो उससे मुझे बड़ा सदमा लगा. वो घटना उन्हें झकझोर देने वाली थी. योगराज सिंह ने आगे कहा कि उजिस औरत के लिए मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी, अपनी पूरी जवानी लगा दी, वो भी उन्हें छोड़कर जा सकती है, इसका उन्हें यकीन नहीं था? बहुत कुछ ऐसे ही बर्बाद हो गया.
खाने के लिए दूसरों के भरोसे, मरने को तैयार योगराज
भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे योगराज सिंह ने बताया कि अब वो खाने के लिए अजनबियों पर निर्भर हैं. कभी एक पर, कभी दूसरे पर. हालांकि, उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया. योगराज सिंह ने कहा कि उनका जीवन अब पूरा हो गया है. और वो अब मरने को तैयार हैं. भगवान जब चाहें, उन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं.
योगराज सिंह का करियर
योगराज सिंह के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो वो एक पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं. उन्होंने एक टेस्ट और 6 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. योगराज सिंह ने एक टेस्ट में 1 विकेट लिया है तो वहीं 6 वनडे में उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं. कुल मिलाकर अपने 7 मैचों के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 11 रन बनानने के अलावा 5 विकेट अपने नाम किए हैं.