AUS vs ENG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे के दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में सच में किसी नहीं सोचा होगा. इस ऐतिहासिक मैदान पर आमतौर पर काफी रन बनते हैं लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में मेलबर्न की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई. मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन महज 75.1 ओवर फेंके गए और इस दौरान 20 विकेट गिर गए. पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 152 रनों पर ढेर हुई और उसके बाद इंग्लैंड ने 110 रन पर सरेंडर कर दिया. मेलबर्न में पहले दिन 20 विकेट गिरने के साथ ही 131 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
131 साल में पहली बार हुआ ऐसा
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 94,119 लोग स्टेडियम में आए और उनके सामने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. मेलबर्न की घसियाली पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो गया, किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया. हैरी ब्रूक 41 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, 13 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा ही नहीं छू सके. बता दें मेलबर्न के मैदान पर पहले ही दिन 20 विकेट गिरने का कमाल आखिरी बार 1894-95 में हुआ था. उस वक्त महज 198 रनों पर 20 विकेट गिर गए थे.
10 मिलीमीटर घास ने मचाई तबाही
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मेलबर्न की पिच पर 10 मिलीमीटर घास छोड़ी गई थी, जो कि पिछले मैच से 2-3 मिलीमीटर ज्यादा है. ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था और टेस्ट मैच पांच दिनों तक चला था. लेकिन इस बार मेलबर्न के क्यूरेटर ने 10 मिलीमीटर की घास छोड़ दी और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों का बेस्ट स्कोर महज 13 रन रहा.
All in a day’s play at the MCG! #Ashes pic.twitter.com/PxJI5ti5Yd
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
मार्क वॉ ने की पिच की आलोचना
बता दें मेलबर्न की पिच पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि इस बार ये पिच गेंदबाजों को कुछ ज्यादा ही मदद कर रही थी. वॉ ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं गेंद और बल्ले से बीच जंग देखना चाहता हूं लेकिन मुझे लगा कि ये पिच कुछ ज्यादा ही गेंदबाजों को मदद कर रही थी. इस पिच पर कुछ ज्यादा ही घास थी. इस पिच पर गेंद दो तरह की पेस पर आ रही थी. ये बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल थी.‘