पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम तलाक लेने जा रहे हैं. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी लगा दी है. इस बात की जानकारी उनके सोशल मीडिया पर किए उस पोस्ट से मिलती है, जो कि अब वायरल भी हो चुकी है. इमाद ने खुद के पोस्ट में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे झगड़ों से तंग आकर उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. इमाद की ही तरह एक पोस्ट उनकी पत्नी सानिया असफाक ने भी की है, जिसमें उन्होंने शादी टूटने की वजह बताते हुए इमाद पर दूसरी लड़की से अफेयर होने का आरोप लगाया है.
पाक क्रिकेटर ने तलाक किया कन्फर्म
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने इंस्टाग्राम पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि- काफी सोच-विचार करने और पिछले कुछ सालों से लगातार हो रहे झगड़ों के बाद, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे थे, मैंने तलाक लेने का फैसला किया है.
इमाद वसीम ने इससे आगे अपने पोस्ट में सभी से प्राइवेसी को बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी इस मामले में पड़ने की जरूरत नहीं है. ऐसा करने वालों पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की भी बात की.
इमाद वसीम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि जहां तक बच्चों का सवाल है, वो उनकी पूरी देखभाल करेंगे और एक पिता होने की जिम्मेदारी निभाएंगे.
Imad Wasim’s Instagram post. pic.twitter.com/Zvro5D7qK9
— Sheri. (@CallMeSheri1_) December 28, 2025
पत्नी ने इमाद पर दूसरी लड़की से अफेयर का लगाया आरोप
इस पूरे मामले पर सानिया असफाक ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है. उन्होंने लिखा कि- उनका घर टूट गया. उनके बच्चों से पिता का साया छीन गया. उन्होंने बताया कि उनके 3 बच्चे हैं, जिसमें एक अभी 5 महीने का ही है.
सानिया असफाक ने बताया कि उनकी शादी आखिर क्यों टूटी? उनके मुताबिक ऐसा किसी और लड़की के इमाद वसीम के जीवन में आने से हुआ. सानिया के मुताबिक उस लड़की का इरादा इमाद से शादी करने का था.
Such a brave and graceful lady. She never deserved that clown. pic.twitter.com/qmBPdk9FwZ
— Esha (32nd aagae
) (@cricisshit56) December 28, 2025
) (@cricisshit56) December 28, 2025