मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। टीम में कई ऐसे प्लेयर्स को मौका मिला, जो भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी मुंबई की स्क्वाड में चांस दिया गया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय टी20 टीम 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 2025 में 15 पारियों में 15.33 के औसत और 127.77 के स्ट्राइक रेट से केवल 184 रन बनाए हैं। अब घरेलू क्रिकेट में खेलकर वह लय हासिल करना चाहेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इससे पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि वर्ल्ड कप में सूर्या ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। ऐसे में उनका लय में आना बहुत ही जरूरी है।
पिछले सीजन की विजेता है मुंबई की टीम
मुंबई की स्क्वाड में शिवम दुबे, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे और आयुष म्हात्रे जैसे प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है। दुबे भी फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे। क्योंकि वह भी भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पिछले 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 76 रन बनाए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला 26 नवंबर को रेलवे के खिलाफ खेलेगी। मुंबई की टीम पिछले सीजन की विजेता है। तब टीम ने फाइनल में मध्य प्रदेश को हराया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई की टीम:
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, शिवम दुबे, साईराज पाटिल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर और हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर)।