कतर के दोहा में 14 से नवंबर से राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत की ए टीम खेलती हुई नजर आएगी, जिसमें युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है. वैभव सूर्यवंशी के लिए ये एक बड़ा मौका है, अंडर-19 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसमें जितेश शर्मा, नेहाल वढेरा और युद्धवीर सिंह चरक जैसे नाम शामिल है. इसी बीच वैभव सूर्यवंशी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वैभव सूर्यवंशी से सीनियर खिलाड़ियों ने लिए मजे
वैभव सूर्यवंशी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह साथी खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, एक खिलाड़ी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. इस दौरान युद्धवीर सिंह चरक उम्र को लेकर वैभव सूर्यवंशी के साथ मजाक करते हैं. युद्धवीर करते हैं कि आपको हम दोनों में से बड़ा कौन लग रहा है. इसके जवाब में वीडियो बना रहा खिलाड़ी कहता है कि वैभव थोड़ा बड़ा लग रहा है, इसके बाद तीनों हसने लगते हैं और वैभव नो कमेंट्स बोलकर कोई जवाब नहीं देते हैं.
View this post on Instagram
युद्धवीर सिंह वीडियो में आगे वैभव सूर्यवंशी के बालों पर भी कमेंट करते हैं और कहते हैं कि बालों में जेल लगा रखा है. जिसके बाद वैभव सूर्यवंशी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मां कसम जेल नहीं लगाया है. फिर तीसरा खिलाड़ी मजे लेते हुए कहता है कि मुंडा कतर चला. वैभव सूर्यवंशी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस मजेदार वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
भारत का पाकिस्तान से होगा सामना
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में इंडिया ए टीम को ओमान, UAE और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 14 नवंबर को खेलेगा. इसके बाद 16 नवंबर को उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा. फिर 18 नवंबर को वह ओमान से भिडे़गा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेले जाएंगे. फिर फाइनल 23 नवंबर को होगा.
इंडिया ए का स्क्वॉड
जितेश शर्मा (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्या, आशुतोष शर्मा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, गुरजनप्रीत सिंह, विजय कुमार व्यस्क, हर्ष दुबे, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा.
(@cricketfrenzyindia)