सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के फाइनल में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान अली आगा की कप्तानी वाली टीम ने 19.01 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर 150 रन बनाकर 5 विकेटों से मैच को अपने नाम कर लिया।
मुकाबला समाप्त होने के बाद अवार्ड सेरेमनी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बनें। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) सेरेमनी का हिस्सा बने और रनर अप का चेक लिया। हालांकि चेक लेने के बाद उन्होंने उस चेक को फेंक दिया और इसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Salman Ali Agha ने फेंका रनर-अप का चेक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) जब एशिया कप 2025 की अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा बने तो उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड मोहसिन नक़वी के द्वारा रनर अप का चेक और ट्रॉफी दी गई। चेक मिलने के बाद उन्होंने अपना फोटो शूट कराया और उसके बाद वह पीछे घूमें और चेक को वहीं फेंक दिया।
Salman Ali Agha Thr0ws Away Runners-Up Cheque in Pr0test
Pakistan’s Salman Ali Agha t0ssed aside the runners-up cheque after receiving it from the Asian Cricket Council’s representative.
The gesture came after India refused to accept the winners’ trophy from ACC Chairman and… pic.twitter.com/xqCkgU5oDb
— Pakistan Economic Network (@NetPakistan) September 29, 2025
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि, सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) गुस्से में है और इसी वजह से उन्होंने चेक के साथ ऐसा बर्ताव किया है। वहीं कुछ लोग यह कहने लगे कि अगर सलमान को चेक नहीं लेना था तो वो भी सूर्यकुमार यादव की तरह ही अवार्ड सेरेमनी का बहिष्कार कर सकते थे।
भारतीय कप्तान ने किया अवॉर्ड सेरेमनी का बहिष्कार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया है इसके साथ ही उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड मोहसिन नकवी जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी हेड हैं उनसे भी हाथ नहीं मिलाया। टूर्नामेंट जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो सूर्यकुमार यादव ने साफ तौर पर यह मना कर दिया कि, वो मोहसिन नकवी के हाथ हो ना तो चक लेंगे इसके साथ ही ना ही वह उनसे ट्रॉफी कलेक्ट करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय कप्तान ने मैच शुरू होने के पहले पाकिस्तान के कप्तान के साथ फ़ोटोशूट भी नहीं कराया था। वहीं अभी तक खेले गए तीनों ही मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न तो हाथ मिलाया और न ही टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी को हाथ मिलाने दिया।
FAQs
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड कौन हैं?
एशिया कप फाइनल मुकाबले का नतीजा क्या था?
फाइनल में सलमान अली आगा ने कितने रन बनाए हैं?
इसे भी पढ़ें – जानें किस डेट को भारत को सौंपी जाएगी एशिया कप की ट्रॉफी, किसके हाथ से कप्तान सूर्या लेंगे विनिंग प्राइज
The post भारत से मिली हार के बाद तमतमाए कप्तान सलमान अली आगा, ऑन कैमरा फेंका रनर आप चेक, वीडियो वायरल appeared first on khelja.