आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में उतरी. बारिश के कारण मैच में देरी देखने को मिली, लेकिन इससे पहले टॉस के दौरान एक चौंकाने घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया. दोनों टीमों के कप्तानों ने पारंपरिक हैंडशेक से परहेज किया. यह घटना देखते ही देखते इसलिए भी चर्चा में आ गई क्योंकि पिछले साल एशिया कप 2025 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के साथ हैंडशेक करने से इनकार किया था. अब यह रुख बांग्लादेश तक पहुंचता दिख रहा है.
भारत-बांग्लादेश मैच में हैंडशेक विवाद
भारत की अंडर-19 टीम की अगुवाई आयुष म्हात्रे कर रहे हैं. दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम हैं. लेकिन टॉस के समय उपकप्तान जवाद अब्रार ने मैदान पर कदम रखा. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कप्तानों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया. दोनों एक-दूसरे के पास खड़े रहे, फिर बिना किसी अभिवादन के अलग हो गए. आमतौर पर टॉस के दौरान दोनों कप्तान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं. लेकिन यहां ऐसा देखने को नहीं मिला, इस घटका से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
Toss news
#TeamIndia will bat first in their second group game
Bangladesh!#ICCMensU19WC | #INDvBAN
LIVE NOW
https://t.co/DGP23ftABG pic.twitter.com/5hZ9PFHbFL
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 17, 2026
यह घटना हाल के समय में बीसीसीआई और बीसीबी के बीच बढ़ते तनाव का नतीजा भी मानी जा रही है. हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए रिलीज किया था, जिसके पीछे बीसीसीआई का निर्देश बताया जा रहा है. साथ ही, सुरक्षा और अन्य मुद्दों का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है. इन सब घटनाओं की जड़ बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बर्बर हिंसा है, इसके साथ-साथ बांग्लादेश में भारत विरोधी माहौल भी देखने को मिल रहा है.
#TeamIndia will bat first in their second group game
Bangladesh!#ICCMensU19WC | #INDvBAN
LIVE NOW
https://t.co/DGP23ftABG pic.twitter.com/5hZ9PFHbFL