भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हार्दिक, मिली है इतनी सफलता

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए और जसप्रीत बुमराह तथा वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई।

फरहान को मिला जीवनदान
पाकिस्तान के लिए इस मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने बल्लेबाजी की शुरुआत की, जबकि नई गेंद से हार्दिक ने गेंदबाजी शुरू की। अभिषेक शर्मा ने साहिबजादा फरहान का कैच छोड़ दिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। भारत को एक बार फिर पहले ही ओवर में सफलता मिल सकती थी, लेकिन अभिषेक कैच लपक नहीं सके। फरहान खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन भाग्यशाली रहे।

हार्दिक ने दिलाई पहली सफलता
हार्दिक पांड्या ने तीसरे ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच देकर आउट हो गए हैं। फखर और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने फखर को आउट कर भारत को सफलता दिलाई। फखर नौ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक के पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में आठ मैचों में अब 15 विकेट हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कभी खाली हाथ नहीं रहे हैं।

भारत की खराब फील्डिंग
भारत को पावरप्ले में एक सफलता मिली, जबकि पाकिस्तान ने पिछले मैच की तुलना में अच्छी शुरुआत की। पहले छह ओवर में भारत की फील्डिंग अच्छी नहीं रही और उसने दो कैच छोड़े। साहिबजादा फरहान को इस दौरान दो बार जीवनदान मिले। फरहान जब खाता भी नहीं खोल सके थे उस वक्त अभिषेक शर्मा ने उनका कैच छोड़ा और अब 16 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने उनका आसान सा कैच छोड़ा था। पाकिस्तान ने छह ओवर के बाद 50 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया था।

फरहान-अयूब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
साहिबजादा फरहान और सैम अयूब के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। भारत को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फरहान और अयूब ने गियर बदला और दोनों बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी की।

Leave a Comment