भारत के लिए अब कब खेलते दिखेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? जानें कब ह

Rohit Sharma and Virat Kohli Next ODIs Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज का खिताब जीता। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज का खिताब 2-1 से अपने नाम किया।

इस सीरीज में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते दिखें। हालांकि, अब दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए 6 महीने तक खेलते नजर नहीं आएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज कोहली ने 11 जनवरी को वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 91 गेंदों में 93 रन बनाए, जबकि 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में वह 29 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में द्विपक्षीय सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में, कोहली ने 108 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली। हालांकि, वो इंदौर में भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

विराट कोहली ने इस साल का शुरुआत बेहतरीन अंदाज में किया। कोहली ने कैलेंडर वर्ष 2026 की भारत की पहली वनडे सीरीज में कुल 240 रन बनाए, वहीं रोहित तीन वनडे में सिर्फ 26, 24 और 11 रन ही बना पाए। इस साल में रोहित की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वो महज तीन मैचों में केवल 61 रन ही बना सके।

विराट कोहली और रोहित शर्मा बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज 2026

 

मैच तारीख स्थान रोहित शर्मा का स्कोर विराट कोहली का स्कोर
पहला वनडे 11 जनवरी वडोदरा 26 93
दूसरा वनडे 14 जनवरी राजकोट 24 23
तीसरा वनडे 18 जनवरी इंदौर 11 124

 

रोहित शर्मा और की जोड़ी अगले छह महीनों तक भारत के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में नजर नहीं आएगी। इसकी वजह यह है कि दोनों खिलाड़ी अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं, जबकि अप्रैल और मई के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चलते भारतीय टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलेगी।

IPL में दिखेंगे रोहित और विराट

हालांकि, और विराट कोहली IPL 2026 में क्रमशः मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। अगर दोनों वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहते हैं, तो भारत के लिए उनकी अगली अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति जुलाई 2026 में संभावित है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम जुलाई 2026 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। वनडे मुकाबले 14 जुलाई को बर्मिंघम, 16 जुलाई को कार्डिफ और 19 जुलाई को लॉर्ड्स में आयोजित किए जाएंगे।

 

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

 

तारीख दिन मैच स्थान समय (IST)
14 जुलाई मंगलवार पहला वनडे एजबेस्टन, बर्मिंघम शाम 5:30 बजे
16 जुलाई गुरुवार दूसरा वनडे सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ शाम 5:30 बजे
19 जुलाई रविवार तीसरा वनडे लॉर्ड्स, लंदन शाम 3:30 बजे

 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के मुताबिक, भारत को जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं, हालांकि इस सीरीज़ को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारत, घरेलू सरज़मीं पर वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीन वनडे, जबकि इसके बाद न्यूज़ीलैंड में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा। इसके अलावा FTP के अनुसार, भारतीय टीम दिसंबर 2026 में घर पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलेगी।

Leave a Comment