भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऑपरेशन में ऑपरेशन करना पड़ा. महज 24 साल की उम्र में उन्हें ऐसी दर्दनाक चोट लगी जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गईं. यास्तिका भाटिया ने अपनी सर्जरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो जल्द मैदान पर वापसी करने की कोशिश करेंगी. साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों के प्रति आभार भी जताया है.
यास्तिका भाटिया को लगी थी दर्दनाक चोट
यास्तिका भाटिया सिर्फ 24 साल की उम्र में करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. इस महीने की शुरुआत में उन्हें विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी. उनके बाएं घुटने में चोट लगी जिसके बाद उन्हें अब सर्जरी करानी पड़ी. रविवार को यास्तिका ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में घुटने की चोट के चलते मुझे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा. मैं अभी भी इन सबसे उबर रही हूं और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी अच्छी हुई है. मैं अपने डॉक्टरों और उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया. अब मेरा ध्यान ठीक होने, मजबूत बने रहने और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने पर है. इस खेल के लिए मेरा प्यार और सबसे ऊपर लेवल पर देश के लिए खेलने का सम्मान मुझे आगे बढ़ने में मदद करेगा.‘
View this post on Instagram
अनलकी यास्तिका भाटिया
यास्तिका भाटिया अपने छोटे से करियर में बेहद ही अनलकी हैं . वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट की वजह से बाहर रहीं. आयरलैंड सीरीज में उन्हें आराम दिया गया क्योंकि टीम इंडिया को युवा खिलाड़ी आजमाने थे. श्रीलंका ट्राई सीरीज में वो टीम में चुनी गईं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला. इंग्लैंड दौरे पर वो एक भी मैच नहीं खेल पाईं. अब उन्हें वर्ल्ड कप से पहले चोट लग गई जिसका उन्हें काफी नुकसान हुआ है.