गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में अपना आपा खो दिया. टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजी के दौरान कप्तान पंत अपने गेंदबाजों को डांटते नजर आए. ऋषभ पंत की नाराजगी की वजह उनके गेंदबाजों का उनका कहना नहीं मानना था. पंत के गेंदबाज समय का पालन नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से पंत ने अपना आपा खो दिया. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 48वें ओवर में पंत ने कुलदीप यादव को फटकार लगाई और उनके शब्द स्टंप माइक में भी सुनाई दिए.
पंत ने कुलदीप को डांटते हुए क्या कहा?
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को इसलिए डांटा क्योंकि वो ओवर शुरू करने में देरी कर रहे थे. साथ ही वो गेंदबाजी के दौरान भी काफी टाइम ले रहे थे. पंत ने कुलदीप यादव को कहा, ‘पहला बॉल डाल दे यार, ऐसा मत कर यार, बार-बार नहीं बोलूंगा मैं ये. ‘इस बातचीत का मुख्य मुद्दा यह था कि पंत देर से शुरुआत करने के लिए एक और चेतावनी नहीं पाना चाहते थे. पंत को ऐसी ही परेशानी का सामना पहली पारी में भी करना पड़ा था. वो लगातार कुलदीप से कह रहे थे कि पहली गेंद तो जल्दी फेंको. कुलदीप यादव की वजह से पहली पारी में भी पंत को दो बार चेतावनी मिली थी.
बता दें आईसीसी के स्टॉप-क्लॉक नियम के तहत, फील्डिंग करने वाली टीम के पास अगला ओवर फेंकने की तैयारी के लिए 60 सेकंड का समय होता है. अगर वो देर से आते हैं, तो उन्हें दो चेतावनियां दी जाती हैं, और अगर ऐसा दोबारा होता है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन मिलते हैं.
शास्त्री को आई पंत पर दया
बता दें कुलदीप यादव को जब पंत ये सब बातें कह रहे थे तो रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान की बातों का समर्थन किया. शास्त्री ने कहा, ‘आप सुन सकते हैं कि ऋषभ पंत पीछे से क्या कह रहे हैं. ये निराशाजनक है. उन्हें ओवरों के बीच लगने वाले समय के लिए चेतावनी दी गई है. एक गेंदबाज के तौर पर, आपको अपनी फील्ड पता होनी चाहिए. आप वहां आकर लोगों को इधर-उधर घुमाना शुरू नहीं कर सकते. ऋषभ यही कह रहे हैं.’