दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का एक शतक जमाने के लिए इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले करीब 3 साल से बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बाबर लगातार 2 मैच में नाकाम रहे हैं. मगर जहां बाबर फेल हो रहे हैं तो वहीं संन्यास से लौटने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शतक जमा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में डिकॉक ने पाकिस्तानी गेदंबाजों की धुनाई करते हुए 2 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा.
फैसलाबाद में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से जहां 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए, वहीं बाबर आजम फिर बुरी तरह फेल हुए और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए. इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर की ये लगातार 80वीं पारी थी, जिसमें वो शतक नहीं लगा सके. उनका पिछला शतक दिसंबर 2022 में आया था. मगर इस बीच वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक ने 2 साल बाद वापसी की और अब शतक भी जमा दिया.
क्विंटन डिकॉक ने युवा ओपनर लुआन ड्रि प्रिटोरियस के साथ 81 रन की साझेदारी की और फिर टोनी डिजोर्जी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस साझेदारी के दौरान ही 31वें ओवर में डिकॉक ने 2 रन लेकर अपना शानदार शतक पूरा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 96 गेंदों में ये यादगार शतक लगाया और इस फॉर्मेट में सफल वापसी का ऐलान किया. अपनी इस पारी के दौरान डिकॉक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और शतक तक पहुंचने में ही 7 चौके और 6 छक्के ठोक दिए थे.
32 साल के डिकॉक का वनडे क्रिकेट में ये 22वां शतक है और इस तरह उन्होंने सौरव गांगुली, तिलकरत्ने दिलशान और डेविड वॉर्नर की बराबरी की. साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में वो 10वें स्थान पर पहुंच गए. डिकॉक का ये 2 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला ही शतक है. उनका पिछला शतक 1 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में आया था. इस वर्ल्ड कप के बाद ही उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर कुछ ही हफ्तों पहले उन्होंने ये फैसला बदला और वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में ही 63 रन की पारी खेली थी.