बाबर आजम की पाकिस्तान की टीम में होगी एंट्री? एशिया कप के फाइनल से पहले आई बड़ी खबर

पाकिस्तान की टीम 28 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल खेलने वाली है. उसके पास 13 साल के बाद एशिया कप का खिताब जीतने का मौका है. हालांकि, उसके सामने भरत की टीम के जो उसे इस एडिशन में अभी तक 2 बार हरा चुकी है. इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते पाकिस्तानी टीम को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. इसी बीच पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

बाबर आजम की पाकिस्तान की टीम में होगी एंट्री?

बाबर आजम ने इस साल पाकिस्तान के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. इसकी वजह बाबर का टी20 में खराब स्ट्राइक रेट है. लेकिन एशिया कप में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है. भारत के खिलाफ तो दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तानी बल्लेबाजी फ्लॉप रहे हैं. जिसके चलते बाबर आजम की एक बार फिर टी20 टीम में वापसी हो सकती है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के खिलाफ हाल ही में मिली दो हार के बाद, पीसीबी अधिकारियों ने बाबर आजम को टीम में वापस लाने का ऑर्डर दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप के लिए यूएई भेजने का भी फैसला किया गया था, लेकिन आयोजकों ने बोर्ड को साफ कर दिया था कि जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल न हो, टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकत. जिसके चलते बाबर की टीम में एंट्री नहीं हो सकती थी.

इस सीरीज में मिल सकता है मौका

हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम की वापसी तय मानी जा रही है. ये सीरीज अक्टूबर के अंत में खेली जाएगी, जहां साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि बाबर आजम वापसी के बाद सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे या तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.