बाप-बेटे की जोड़ी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-साथ किया डेब्यू

क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जो इतिहास रच देते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे भाइयों जोड़ियों ने एक-साथ क्रिकेट खेलकर सुर्खियें बटोरी हैं. लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बाप-बेटे की जोड़ी की एंट्री हो गई है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था. खास बात ये रही कि बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है, जो और भी चौंकाने वाला है.

बाप-बेटे की जोड़ी ने एक-साथ किया डेब्यू

दरअसल, इंडोनेशिया में चल रही T20I ट्राई सीरीज में ये खास पल देखने को मिला. इस सीरीज का पहला मैच तिमोर-लेस्ते और इंडोनेशिया की टीमों के बीच खेला गया. ये तिमोर-लेस्ते का पहला इंटरनेशनल मैच भी था. इस मैच में तिमोर-लेस्ते की ओर से 50 साल के अनुभवी खिलाड़ी सुहेल सत्तार और उनके 17 साल के बेटे यह्या सुहेल ने इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसी के साथ वह इंटरनेशनल में खेलने वाली पहली बाप-बेटे की जोड़ी बन गई, जिन्होंने एक-दूसरे के साथ पिच शेयर किया.

सुहेल सत्तार तिमोर-लेस्ते क्रिकेट के दिग्गज माने जाते हैं. 50 साल की उम्र में भी उनका जज्बा कमाल का है. वहीं, उनका बेटा यह्या सुहेल युवा उम्र में ही टीम में जगह बना चुका है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये मैच कुछ खास नहीं रहा. सुहेल सत्तार 15 गेंदों पर सिर्फ 11 रन की ही पारी खेल सके. दूसरी और उनका बेटा यह्या सुहेल 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर रन आउट हो गया. सुहेल सत्तार ने एक ओवर गेंदबाजी भी की, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए 11 रन दिए.

तिमोर-लेस्ते की खराब शुरुआत

वहीं, तिमोर-लेस्ते जैसे छोटे राष्ट्र की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, लेकिन शुरुआती सफर कठिन रहा. टीम को पहले दो मैचों में हर बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो चुनौतियों से भरा रहा. पहले मैच में तिमोर-लेस्ते को इंडोनेशिया ने 10 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे मैच में उसे म्यांमार से खिलाफ भी 10 विकेट से मिली. इस मुकाबले में भी यह्या सुहेल सिर्फ 2 रन बना सके और सुहेल सत्तार अपना खाता भी नहीं खोल सके.