Bangladesh Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को करारा झटका लगा है. आईसीसी ने उसके मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे की और मोहलत दी है. अगर वो अपने रुख पर अड़ा रहा तो फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाएगा. बता दें बांग्लादेश ने अपने मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है. बांग्लादेशी बोर्ड का दावा है कि भारत में बांग्लादेश की टीम को खतरा है. हालांकि बांग्लादेश ने ये मांग मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने के बाद की. इस तेज गेंदबाज को बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर कर दिया गया था. (खबर अपडेट हो रही है)