Bangladesh Premier League: बांग्लादेश में BPL का आगाज तो बड़े जोर-शोर से हुआ था लेकिन अब इस टूर्नामेंट के अस्तित्व पर संकट के बादल छाने लगे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 2025-26 सीजन शुरू होने से एक दिन पहले फ्रेंचाइजी ने अपना नाम ही वापस ले लिया है. फ्रेंचाइजी का नाम चटोग्राम रॉयल्स है जिसका मालिकाना हक ट्रायंगल सर्विसेट लिमिटेड के पास था लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब टीम का नियंत्रण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास चला गया है. टीम के मालिक ने टूर्नामेंट का 12वां सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेने का फैसला किया. टूर्नामेंट का आगाज 26 दिसंबर से है और अब प्रायजकों की कमी के कारण ट्रायंगल सर्विसेट लिमिटेड ने टीम का मालिकाना हक ही छोड़ दिया.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पैरों तले खिसकी जमीन
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, बीपीएल के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने कहा, ‘उन्होंने तीन घंटे पहले बीसीबी को पत्र दिया है, इसलिए हमने आधिकारिक तौर पर टीम का अधिग्रहण कर लिया है. इसका अंदाजा किसी को नहीं था. फ्रेंचाइजी ने पत्र में लिखा है कि मीडिया रिपोर्टों के कारण उन्हें टीम के लिए प्रायोजक नहीं मिल पा रहे हैं. इस सीजन में हमने ईमानदारी और खिलाड़ियों के भुगतान को लेकर सख्त रुख अपनाया है. हम पिछले साल राजशाही फ्रेंचाइजी जैसी स्थिति नहीं चाहते.’
बीपीएल में पिछले साल से ही समस्याएं
2012 में शुरू हुए बीपीएल के शुरुआती सीजन में भुगतान संबंधी कई समस्याएं सामने आईं, जिनमें 2016 से 2019 के बीच सुधार हुआ, लेकिन पिछले सीज़न में ये समस्याएं फिर से उभर आईं. सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब दरबार राजशाही के खिलाड़ियों ने दैनिक भत्ते और होटल बिल सहित दूसरे भुगतानों को लेकर एक प्रैक्टिस सेशन और एक मैच का बहिष्कार किया, जिसके निपटारे के लिए सरकार को दखल करना पड़ा. बता दें चटोग्राम टीम का डायरेक्टर पूर्व क्रिकेटर हबीबुल बशर को बनाया गया है. मिजानुर रहमान बाबुल को हेड कोच और नफीस इकबाल को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है.