बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच खिंचतान, लिट्टन दास की चुप्पी स

बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, लेकिन उन्होंने सीधे सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. कप्तान दास ने कहा कि इस मामले में बोलना उनके लिए सुरक्षित नहीं है.

यह विवाद इस बात से जुड़ा है कि क्या बांग्लादेश की टीम भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले पाएगी या नहीं.

लिट्टन दास ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा?

लिट्टन दास ने हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच के बाद मीडिया से बातचीत में साफ किया कि टीम की भागीदारी को लेकर वे खुद भी अनिश्चित हैं. उन्होंने कहा कि क्या आप निश्चित हैं कि हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं? मेरी तरफ से, मैं अनिश्चित हूं. हर कोई अनिश्चित है. मुझे लगता है कि इस समय पूरा बांग्लादेश अनिश्चित है. कोई जवाब नहीं. मैं समझता हूं कि आप क्या सवाल पूछने वाले हैं. वह मेरे लिए सुरक्षित नहीं है.

बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से अनुरोध किया था कि उनके मैच भारत में न कराए जाएं और इसे श्रीलंका में कराया जाए, लेकिन ICC इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है. कई दौर की बैठकों के बावजूद दोनों पक्षों के बीच कोई ठोस समाधान नहीं निकला है.

खेल सलाहकार आसिफ नजरल ने क्या कहा?

इससे पहले बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरल ने भी कहा था कि किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. यह बयान ऐसे समय आया है जब ICC ने BCB को 21 जनवरी तक अपनी भागीदारी पर अंतिम निर्णय देने की चेतावनी दी थी. यदि बांग्लादेश इस समय भारत नहीं जाता है, तो मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में ले सकता है.

इस पूरे विवाद ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम और कप्तान लिट्टन दास के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. टीम की भारत यात्रा को लेकर अनिश्चितता और ICC के दबाव के बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को जल्द ही किसी स्पष्ट निर्णय पर पहुंचना होगा. फिलहाल, सभी की निगाहें अगले कुछ दिनों में होने वाले BCB और ICC के निर्णय पर लगी हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप सिर्फ दो सप्ताह दूर है और समय तेजी से समाप्त हो रहा है.

Leave a Comment