Zaheer Khan LSG: IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मेंटोर जहीर खान ने फ्रेंचाइजी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया था और वह एक सीजन के लिए ही टीम के साथ रहे।
ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान ने इस बात की जानकारी 18 सितंबर को फ्रेंचाइजी को दी।
जहीर खान ने इस वजह से छोड़ा टीम का साथ
ESPNcricinfo की रिपोर्ट की माने तो जहीर के इस्तीफे की मुख्य वजह यह थी कि जो वह फ्रेंचाइजी के लिए जो उनकी सोच थी वह हेड कोच जस्टिन लैंगर और टीम के मालिक संजीव गोयनका के नजरिए से मेल नहीं खाती थी। हालांकि कप्तान ऋषभ पंत के साथ जहीर के रिश्ते काफी अच्छे हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे इस वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
2024 में जहीर खान बने थे LSG के मेंटोर
जहीर खान को अगस्त 2024 में एलएसजी का मेंटोर बनाया गया था। आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर ने LSG में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद ही जहीर को मेंटोर बनाया गया था। गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटर की भूमिका निभाई थी और उसके बाद से वह टीम इंडिया के हेड कोच हैं। इससे पहले जहीर 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ थे। उन्होंने एलएसजी के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन एक साल के बाद ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया।
आईपीएल 2025 में सातवें स्थान पर ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
आईपीएल 2022 और 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद, एलएसजी पिछले दो सीजन में टॉप-4 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। 2025 सीजन में LSG की टीम 14 मैचों में से छह जीत और 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे। यह आईपीएल सीजन लखनऊ के लिए काफी उतार चढाव वाला रहा। पहले आठ मैचों में, एलएसजी ने पांच जीत हासिल कीं, लेकिन अपने अंतिम छह मैचों में उन्हें सिर्फ में एक जीत मिली। अंत में टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल पाया।