फाफ डुप्लेसी के बाद अब KKR के खिलाड़ी ने भी छोड़ा IPL

IPL 2026 में मोईन अली ने नहीं खेलने का फैसला किया है. पिछले सीजन में ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा था लेकिन इस बार ये खिलाड़ी ऑक्शन में ही नहीं आएगा. मोईन अली ने ऐलान किया है कि वो 2026 में आईपीएल की बजाए पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे. मोईन अली ने कहा कि ये उनके करियर की नई शुरुआत है और वो पीएसएल में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. बता दें मोईन अली आईपीएल छोड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले फाफ डुप्लेसी ने भी आईपीएल की बजाए पीएसएल को चुना.

मोईन अली ने किया बड़ा ऐलान

मोईन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग की तारीफ करते हुए कहा, नई शुरुआत करने के लिए ये सही समय है. मैं पाकिस्तान सुपर लीग के नए युग से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूं. पाकिस्तान सुपर लीग का टी20 क्रिकेट में बड़ा नाम है क्योंकि वहां वर्ल्ड क्लास टैलेंटेड खिलाड़ी आते हैं. बता दें मोईन अली पिछला सीजन केकेआर के लिए खेले थे, उन्हें दो करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा गया था. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में 6 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने पांच ही रन बनाए. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 6 विकेट चटकाए.

View this post on Instagram

A post shared by Moeen Ali (@moeenmunirali)

मोईन अली का आईपीएल करियर

मोईन अली की बात करें तो इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में साल 2018 में डेब्यू किया था. उन्होंने 73 मैचों में 41 विकेट लिए और साथ ही उनके बल्ले से 1167 रन भी निकले. मोईन अली चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेले हैं. लेकिन आईपीएल में अब उनका भविष्य अधर में दिख रहा था इसलिए उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया.

मोईन अली ने आईपीएल से इतना पैसा कमाया

मोईन अली ने आईपीएल से पिछले 7 सालों में 46.10 करोड़ रुपये कमाए. साल 2021 में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. साल 2022 से 2024 तक वो चेन्नई में रहे और हर सीजन उन्हें 8 करोड़ रुपये मिले.