फाइनल मुकाबले के लिए भारत-पाक दोनों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एक तरफ सूर्या, संजू, अभिषेक… दूसरी तरफ आगा, सैम, शाहीन…

The playing elevens for both India and Pakistan have been revealed, with Surya, Sanju, and Abhishek on one side and Aga, Sam, and Shaheen on the other.

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम फाइनली एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है और दोनों टीमों के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत सकती है और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

28 तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final

मालूम हो कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे और यूएई के टाइम के अकॉर्डिंग 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्यूंकि जो भी जीतेगा वो न सिर्फ ट्रॉफी जीतेगा बल्कि इज्जत भी हासिल करेगा।

भारतीय टीम बन सकती है विजेता

टी20 क्रिकेट में अब तक भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 12 और पाकिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की है। लास्ट पांच मैचों की बात करें तो उसमें से भारत ने चार और पाकिस्तान ने सिर्फ एक जीता है।

एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए और इन दोनों में भारत ने जीत दर्ज की। ऐसे में काफी आसार हैं फाइनल में भी हमें इंडिया ही चैंपियन बनते नजर आए। हालांकि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाई तो दाव उल्टा भी पढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK FINAL MATCH PREVIEW: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, वेन्यू, जानें मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकरी

इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने जा रहे फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 बिल्कुल वैसे ही रहने की उम्मीद है, जैसे दोनों ने हाल में खेला। जी हां, जिस कांबिनेशन के साथ दोनों टीमें एक के बाद एक मैचों में जीत दर्ज करते चली आ रही हैं उसी कांबिनेशन के साथ हमें फाइनल में भी खेलते नजर आ सकती हैं।

पाकिस्तानी टीम जिस प्लेइंग 11 के साथ बांग्लादेश के खिलाफ खेलते नजर आई थी। उसी के साथ वह खेल सकती है। वहीं भारतीय टीम भी बांग्लादेश मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

एशिया कप 2025 फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा।

पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सईम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, खुशदिल शाह और हसन नवाज।

FAQs

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 का फाइनल कहां होगा?

एशिया कप 2025 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला ऐसे फ्री में देखें लाइव, जानें किस चैनल पर आएगा

The post फाइनल मुकाबले के लिए भारत-पाक दोनों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एक तरफ सूर्या, संजू, अभिषेक… दूसरी तरफ आगा, सैम, शाहीन… appeared first on khelja.