युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा के बीच रिश्ते के बारे में तो आप जानते ही होंगे. ये रिश्ता गुरु और चेले का है. युवराज सिंह जब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर थे, तभी से उन्होंने अभिषेक और उनके साथ-साथ शुभमन गिल को भी तराशना शुरू कर दिया था. आज उनके दोनों शागिर्द ना सिर्फ इंडिया खेल रहे हैं बल्कि भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा रोल भी प्ले करते दिख रहे हैं. बहरहाल, यहां बात अभिषेक शर्मा के उस जिद की, जिसके बारे में बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि उसके लिए वो पिट भी सकता है.
युवराज ने किया अभिषेक की जिद का खुलासा
अब सवाल है कि अभिषेक शर्मा की जिद क्या है? और क्या युवराज सिंह ने उससे तंग आकर कहा कि पिट जाएगा? बड़ी बात ये है कि युवराज ने इन सारी बातों का जिक्र कैमरे पर किया है. दरअसल, युवराज के इंस्टाग्राम पर उनकी एक इंटरव्यू क्लिप है, जिसमें वो अभिषेक शर्मा की हठ यानी जिद का खुलासा करते हैं. युवराज जब ऐसा कर रहे होते हैं, अभिषेक शर्मा भी वहीं होंते हैं.
युवराज सिंह के मुताबिक अभिषेक शर्मा अपने बैट को लेकर का काफी जिद्दी हैं. वो उसे किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं. वो दूसरों की बैट तो ले लेते हैं, मगर खुद का बल्ला किसी को नहीं देंगे. युवराज सिंह ने अभिषेक के बारे में कहा कि आप इस आदमी से जो चाहे ले लो, बल्ला नहीं ले पाओगे.
मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा…
युवराज ने आगे कहा कि ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा… मगर बल्ला नहीं देगा. इसके पास 10 बैग होंगे तो ये कहेगा 2 बैट है. फिर 4 बैट और निकलेंगे इसके किट बैग से. युवराज के मुताबिक अभिषेक उनके भी सारे बल्ले लेकर चले गए हैं. मगर अपना बल्ला नहीं दिया.
ऑस्ट्रेलिया में T20 सीरीज के हीरो रहे अभिषेक
अभिषेक शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खत्म हुई T20 सीरीज के हीरो रहे हैं. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. अभिषेक शर्मा को ये अवॉर्ड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मिला है. इससे पहले अभिषेक T20 फॉर्मेट में खेले एशिया कप में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. इन्हीं वजहों से अभिषेक शर्मा T20 इंटरनेशनल में वर्ल़्ड नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं.