पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से काफी खराब दौर से गुजर रही हैं. टीम की ओर से लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में उसे एशिया कप में भारत के खिलाफ 3 बार हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, अब पाकिस्तान अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए हाल ही में स्क्वॉड का ऐलान किया गया था. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 12 दिग्गजों की टीम में एंट्री करवाई है, जो अलग-अलग भूमिका निभाएंगे.
पाकिस्तान टीम में 12 दिग्गजों की हुई एंट्री
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नए टीम कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है. खासकर जब वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करने जा रहे हैं. पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को रेड बॉल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व स्पिनर अब्दुल रहमान अब स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि अब्दुल मजीद फील्डिंग कोच बनाए गए हैं. इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत को बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया है.
टीम मैनेजमेंट में नवेद अकरम चीमा मैनेजर, क्लिफ डीकन फिजियोथेरेपिस्ट, तल्हा बट परफॉर्मेंस एनालिस्ट, ग्रांट लुडेन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच, सैयद नईम गिलानी मीडिया मैनेजर, इरतजा कोमैल सिक्योरिटी मैनेजर, डॉ. वाजिद अली रफाई टीम डॉक्टर और मोहम्मद एहसान मसाजर के रूप में शामिल हैं.
लाहौर में सीरीज का पहला मैच
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली इस सीरीज का पहला टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर 2025 तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह जनवरी 2021 के बाद साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज है. उस समय साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान ने 2-0 से शिकस्त दी थी. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी होंगे.