पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे भारत के ये खिलाड़ी, टीम का हुआ ऐलान

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 का आगाज 7 नवंबर से होने जा रहा है. जो 9 नवंबर तक टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस रोमांचक छह-छह ओवर के टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम के स्क्वॉड में कुल 7 खिलाड़ियों को चुना गया है और टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी. इस टीम में इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को भी चुना गया है.

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के लिए भारत की टीम का ऐलान

टीम में पिछले एडिशन के कप्तान रॉबिन उथप्पा की वापसी सबसे बड़ी खबर है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता उथप्पा ने 2024 में ओमान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में सिर्फ 13 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. टॉप ऑर्डर में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी भारत को तेज शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी. वहीं, भरत चिपली भी टीम में चुने गए हैं, जो पिछले साल टूर्नामेंट के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज थे.

पिछले एडिशन में उन्होंने कुल 156 रन बनाए थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी शामिल थी. ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी इस बार हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में नजर आने वाले हैं. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन पर होगी. टेस्ट और वनडे में भारत के लिए खेल चुके मिथुन के नाम घरेलू क्रिकेट में 330 से ज्यादा फर्स्ट क्लास विकेट हैं. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और बल्लेबाज प्रियांक पांचाल भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें 7 नवंबर को आमने-सामने आएंगी. इसके बाद वह 8 नवंबर को कुवैत की टीम से भिड़ेगी. इसके बाद भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा. फिर सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.

भारतीय टीम का स्क्वॉड

दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल.